Transfer Posting: बड़े पैमाने पर कार्मिक विभाग ने अधिकारियों का किया स्थानांतरण, देखें लिस्ट… किसे कहां मिली पोस्टिंग

Ranchi Transfer News: झारखंड सरकार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। कार्मिक विभाग ने जारी अधिसूचना में सचिवालय में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी (SO) का स्थानांतरण किया है। सभी स्थानांतरित प्रशाखा पदाधिकारी के अगस्त माह का वेतन नव पदस्थापन स्थान से प्राप्त होगा।

22 जुलाई को विभागीय स्थापना समिति की संपन्न बैठक के बाद ये आदेश जारी किया गया है। सभी कर्मियों को विभाग भी आवंटित कर दिए गद्य हैं। प्रशाखा पदाधिकारी के सभी नियंत्री पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि 18.08.25 तक सभी को विरमित कर दिया जाय, इसके पूर्व प्रभार का आदान प्रदान कर लिया जाय।

इसे टच कर देखें पूरी लिस्ट

Notification-1

Related Articles