तबादला न्यूज़ : बि प्र से के 26 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। हाल ही में एसडीओ के पद से हटाए गए कई अधिकारियों को नई जिम्मेदार दी गई है। वहीं आज एक बार फिर से कई अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी कुंदन कुमार को लखीसराय का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। जबकि पदास्थापन की प्रतिक्षा में रहे अमिताभ सिन्हा को बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। महुआ की एसडीएम निवेदिता कुमार को पूर्वी चंपारण के जिला परिवहन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है। इस संबंध में मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी।

इनका हुआ ट्रांसफर

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मो इमरान को निदेशक ऊर्दू, खुर्शीद अकरम को अपर सचिव आपदा प्रबंधन, अनिल कुमार आर्य को संयुक्त सचिव पर्यटन, अमिताभ सिन्हा को संयुक्त सचिव बीपीएससी, संजय कुमार को अपर समाहर्ता पीजीआरओ नवादा, नीरज कुमार दास को एडीएम विधि व्यवस्था सारण, गिरिजेश कुमार को अपर समाहर्ता विभागीय जांच बक्सर, शिशिर कुमार मिश्रा को अपर समाहर्ता विभागीय जांच मधेपुरा, रवि प्रसाद चौहान को उप निदेशक बिहार एससी-एसटी शोध संस्थान, शंकर शरण को जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा और बीरेंद्र कुमार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी जमुई बनाया गया है.

इनके साथ ही पूर्व में एसडीओ के पद पर तैनात रहे बाढ़ एसडीओ कुंदन कुमार को लखीसराय का डीडीसी, हिलसा के सुधीर कुमार को एलएन मिश्रा इंस्टीच्युट पटना का कुलसचिव, डेहरी ऑन सोन के अनिल कुमार सिन्हा को कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उप सचिव, शेरघाटी के अनुग्रह नारायण सिंह को अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम गया, रोसड़ा के मो मुस्तकीम को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुपौल, बिक्रमगंज के उपेंद्र कुमार पाल को जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, सिकरहना के इफ्तेखार अहमद को जिला पंचायत राज पदाधिकारी औरंगाबाद, फारबिसगंज की रोजी कुमारी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी खगड़िया, महुआ की निवेदिता कुमारी को डीटीओ पूर्वी चंपारण और रक्सौल के रविकांत सिन्हा को जिला पंचायत राज पदाधिकारी रोहतास सासाराम बनाया गया है.

इन लोगों का भी ट्रांसफर

वहीं, लखीसराय के डीडीसी सुधीर कुमार को अपर समाहर्ता पीजीआरओ गोपालगंज, अनुमंडलीय पीजीआरओ गोगरी के मो शफीक को स्वास्थ्य विभाग का उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की पीजीआरओ स्मिता सिन्हा को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव और किशनगंज के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर को सहरसा का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...