Transfer Posting: SI और ASI स्तर के 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट 

Transfer Posting: 14 police officers transferred, see list

Jharkhand police Transfer Posting news : जिले में दो दिन के भीतर SP द्वारा 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. छह जनवरी को तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को सायको थाना प्रभारी बनाया गया. जबकि सायको थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रोम को तोरपा का थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं, नितेश गुप्ता को तपकारा का नया थाना प्रभारी बनाया गया।

यहां देखें लिस्ट 👇 👇👇 👇 

 

एसपी अमन कुमार ने खूंटी जिले के एसआई और एएसआई स्तर के 14 पुलिस पदाधिकारियों को बुधवार तबादला किया है. सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नव पदास्थापित स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया।

Related Articles