झारखंड: शिक्षकों का एक जिले से दूसरे में तबादला होगा आसान, शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है नयी ट्रांसफर नीति, इन शिक्षकों को भी मिलेगी राहत

Jharkhand: Transfer of teachers from one district to another will be easy, Education Department is preparing a new transfer policy, these teachers will also get relief.

Jharkhand Teacher News: शिक्षकों की तबादला नीति में जल्द बदलाव होगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा ह कि नये बदलाव से वर्षों से तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ी राहत मिल जायेगी। दो साल बाद शिक्षा विभाग शिक्षकों की नयी तबादला नीति तैयार कर रहा है। इससे पहले साल 2022 में शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी बनी थी, लेकिन इसका कोई खास फायदा शिक्षकों को नहीं हुआ था। लिहाजा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के तबादले के नियमों में बदलाव होगा।

 

जानकारी के मुताबिक नियमों में बदलाव से इससे शिक्षकों का अपने गृह जिले में तबादला आसान हो जाएगा। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि 2022 में भी तबादला नियमों में बदलाव किया गया था। तब शिक्षकों के गृह जिले में तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन अंतर-जिला तबादलों में कुछ दिक्कतें आ रही थीं। अभी अंतर-जिला तबादले में शिक्षक की उम्र, कार्य क्षेत्र में तैनाती और अन्य बातों के आधार पर अंक दिए जाते हैं। गंभीर बीमारी होने पर भी तबादला हो सकता है। अब इन नियमों में और बदलाव किए जाएंगे। महिला शिक्षकों के तबादले के नियमों में भी बदलाव होगा।

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं लगातार स्कूलों का दौरा कर रहा हूं। शिक्षकों से मिल रहा हूं। इस दौरान मैंने देखा है कि कई शिक्षक जो गांव के स्कूलों में पदस्थ हैं, उन्होंने शहर के स्कूलों में प्रतिनियोजन करवा लिया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे शिक्षकों की सूची बनाने का आदेश दिया है। खासतौर पर हाई स्कूलों में ऐसे शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किया जाएगा।

 

शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वर्तमान के नियमों के अनुसार, अंतर जिला स्थानांतरण में शिक्षक की उम्र, जोन में तैनाती और प्राथमिकता के आधार पर अंक तय किये गये हैं। इसके अलावा, अगर शिक्षक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो स्थानांतरण का प्रावधान है। महिला शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पहले से तय प्राथमिकताओं में भी बदलाव किया जाएगा।

Related Articles