Transfer News : बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, जानें कौन कहां गया

पटना : बिहार में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और योजना एवं विकास विभाग में कई पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. जारी अधिसूचना में 228 नए प्रखंड विकास पदाधिकारी BDO की पोस्टिंग की गई है.

वहीं समाज कल्याण विभाग ने भी 45 सीडीपीओ का तबादला किया है. योजना एवं विकास विभाग में भी 104 पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसमें अवर सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शामिल हैं. सभी को संबंधित पद पर योगदान देकर प्रतिवेदन ईमेल करने का निर्देश दिया गया है.

Related Articles