तबादला : हाई स्कूल शिक्षकों का जल्द होगा तबादला, सूची की जा रही तैयार

जमशेदपुर : झारखंड के हाई स्कूल में कार्य करने वाले शिक्षकों का तबादला होगा। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार 6 साल से एक स्कूल में जमे शिक्षक इस तबादले के दायरे में आएंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 1 सप्ताह के अंदर शिक्षकों को तैयार कर लें। 2 माह के अंदर इन शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना की प्रक्रिया को पूरा करना है।

पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे जोन वाइज सूची से शिक्षकों के स्थानांतरण सूची को तैयार करें। जोन वाइज सूची पहले ही तैयार हो चुकी है। इस सूची में शिक्षकों ने खुद ही नाम दिए थे।पूर्वी सिंहभूम के 130 स्कूलों में 526 शिक्षक कार्यरत हैं इसमें से 400 शिक्षक स्थानांतरण एवं पदस्थापना के दायरे में आएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का शहर में होगा स्थानांतरण

निर्देश के मुताबिक ,ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का शहरी क्षेत्र के स्कूलों में स्थानांतरण होगा और शहरी क्षेत्र के स्कूलों का ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापन होना है। इस स्थानांतरण की खबर सुनते ही शिक्षकों में खलबली मची हुई है। विभाग के लिए भी यह परेशानी कारण बनेगी खासकर महिला शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर समस्या होगी।

बड़ी खबर : अक्टूबर से स्थानीय युवाओं को ही प्राइवेट सेक्टर में मिलेगी नौकरी....40,000 सैलरी तक की नौकरी स्थानीय को देने का नियम अगले महीने से लागू...

Related Articles

close