ट्रांसफर : CCL में जीएम स्तर के अधिकारियों का हुआ तबादला… इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

रामगढ़ सीसीएल मुख्यालय रांची ने कंपनी के जनरल मैनेजर स्तर की छह अधिकारियों का तबादला किया है। तबादले संबंधी आदेश पत्र संख्या 2022/ 21420- 60 शनिवार को देर शाम जारी किया गया। आदेश में अधिकारीयों को 15 दिनों के अंदर नए क्षेत्र में योगदान का आदेश जारी किया है।

सीसीएल अधिकारियों का तबादला आदेश

इनका हुआ तबादला मिली नई जिम्मेदारी

विमल कांत शुक्ला को आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया से जीएम जियोलॉजिकल हेड क्वार्टर

अजय सिंह अरगड्डा जीएम को बरकासयाल क्षेत्र

अमरेश कुमार सिंह जीएम बरकासयाल को आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया

सुरेश आर टेलंकर जीएम वाशरी हेड क्वार्टर को जीएम ऑपरेशन हेड क्वार्टर

सुधांशु कुमार पांडे जीएम ऑपरेशन सीसीएल हेड क्वार्टर को जीएम अरगड्डा एरिया

मेराज अहमद जीएम ऑपरेशन ढोरी को जीएम वाशरी सीसीएल हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है।

Related Articles