Transfer ब्रेकिंग : 6 थाना प्रभारी का तबादला, जानिए किसे कहां का मिला प्रभार

सिमडेगा : जिले के छह थानों के प्रभारियों का तबादला किया गया है. इनमें से दो थाना प्रभारियों को सिमडेगा पुलिस केंद्र भेजा गया. कुमार इन्द्रेश को कोलेबिरा थाना का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौरभ कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अगले 24 घंटे के भीतर अपने- अपने नव-पदस्थापित थाना में योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.

जानिए कौन कहां गए

कुमार इन्द्रेश : कोलेबिरा

मनीष कुमार राय : ठेठईटांगर

रंजीत कुमार महतो : बानो

अजीत प्रकाश: पाकरटांड़

प्रभात कुमार : सिमडेगा पुलिस केंद्र

फिलिप मिंज : सिमडेगा पुलिस केंद्र

Related Articles