राँची झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के राज्य प्रतिनिधिमंडल झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिला एवं आकलन परीक्षा के घोषित सूचना पत्र के विभिन्न बिन्दुओं पर आपत्ति दर्ज करते हुए निराकरण की मांग की गई।

जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर कार्यरत सहायक अध्यापको को 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर के ढाई घंटे एवं उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापकों 250 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर हेतु तीन घंटे का समय मिलेगा , पूर्व मे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के द्वारा प्रस्तावित विषयवार के निर्धारित अंको के साथ आंशिक संशोधन किया गया है ,जिसमे पुर्व विषयवार निर्धारित अंको के 10% कटौती कर तार्किक क्षमता के विषय जोड़े गए है,अब आकलन परीक्षा मे प्राथमिक स्तर पर 20 अंक एवं उच्च प्राथमिक मे 25 अंक तार्किक क्षमता के शामिल किया गया है ।


जैक अध्यक्ष ने कहा कि सहायक अध्यापको के मानदेय मे 10% बढाए या 50% इससे जैक बोर्ड को कोई मतलब नही है। हमारा काम सहायक अध्यापको आकलन परीक्षा आयोजित करना है,जिसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

जैंक अध्यक्ष से वार्ता की मुख्य अंश

  • 22 सितंबर 2022 से 7अक्टूबर तक सहायक अध्यापक जैक के बेबसाइट पर करेंगे आनलाइन आवेदन
  • सहायक अध्यापक अपने विधालय के युं डायस कोड, आधार नम्बर, शिक्षक आईडी तथा मोबाईल नम्बर के साथ खुलेगा सहायक अध्यापक प्रोफाइल। जिसमे विषय भाषा का चयन कर फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के साथ ही आवेदन अपलोड हो जाएगा, जिसके बाद चालान क्रिएट हो जाएगा।
  • झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के अनुरोध पर दुर्गा पूजा एवं अन्य कारणों से 7 दिन बैंक बंद होने पर आवेदन करने की तिथि 7 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 अक्टूबर तक किया जाएगा, वही आकलन परीक्षा का OMAR पेपर पहले से प्रीन्टेट होकर आएगा, जिसमे सिर्फ हस्ताक्षर कर परीक्षा देनी है ।
  • आकलन परीक्षा जिलास्तर पर आयोजित की जाएंगी।
  • आकलन परीक्षा का शुल्क एवं आवेदन का चालान इंडियन बैंक मे जमा करने के लिए सरकार से आग्रह करने का आश्वासन मिला

प्रतिनिधिमंडल मे शामिल प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख एवं बोकारो जिला सचिव दिलशाद अहमद ने कहा कि आकलन परीक्षा को कहा की जैक की तैयारी संतोषजनक है, मगर राज्य मे अबतक 15,000 सहायक अध्यापक का ही प्रमाण पत्र जांच हो पाया है, आशंका जताई की 30,000 सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा से वंचित रह जायेंगे, उन्होंने विभाग से जल्द-से-जल्द प्रमाण पत्र जांच पुरी करने की मांग की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...