पटना। दुरंतो एक्सप्रेस में लूट की खबर है। दिल्ली से कोलकाता जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के करीब हथियारबंद लुटेरों ने जमकर तांडव किया। यात्रियों से हथियार की नोंक पर लूटेरों ने लाखों की लूट की। दुरंतो एक्सप्रसेश में लूटेरे पहले से ही सवार थे। शालिमपुर स्टेशन के पास हथियारबंद लूटेरों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक लिया। इस दौरान 8 से 10 लूटेरों ने ट्रेन के ए-1, बी-1, बी-2 एवं बी-3 कोच के यात्रियों से जबरन उनका पर्स, मोबाइल व जेवरात छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद पांच मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक कुछ लूटेरे ट्रेन पर पटना में ही सवार हो गये थे। पटना से जैसे ही गाड़ी छूटी शालिमपुर स्टेशन के पास गाड़ी रोककर बदमाश उसमें सवार हो गये और लूट करने लगे। हथियार के बल पर पर्स, मोबाइल के अलावे कैश और जेवहरात लूटकर फरार हो गये।

इस मामले में एयरफोर्स कर्मी के साथ भी लूट की वारदात हुई। इस मामले में जसीडीह रेल थाने में घटना की सूचना दी गयी है। ए-1, बी-1, बी-2 एवं बी-3 कोच को ही बदमाशों ने निशाना बनाया था। वहीं रेल पुलिस की ओर से बतौर एसपी रेल ने बताया कि इस ट्रेन में आरपीएफ का एस्कार्ट रहता है। संयोगवश कल कोई एस्कार्ट नहीं दिया जा सका था। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...