झारखंड: नये साल में ट्रेन यात्रियों को लगा बड़ा झटका, 16 जनवरी तक ये ट्रेनें हो गयी रद्द, कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट

Jharkhand: Train passengers got a big shock in the new year, these trains got canceled till January 16, routes of many trains diverted.

रांची। चक्रधरपुर एवं राँची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना कार्य को ब्लॉक लेकर किया जाएगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |

 

रद्द होने वाली गाड़ी :- 

01. दिनांक 04, 6 से 15 जनवरी, 2025 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

02. दिनांक 05, 7 से 16 जनवरी, 2025 तक टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 

परिवर्तन मार्ग से चलाने वाली गाडियाँ :- 

01. दिनांक 08 जनवरी, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी ।

02. दिनांक 11 जनवरी, 2025 को मालदा डाऊन से चलने वाली 13425 मालदा डाऊन–सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।

03. दिनांक 07 जनवरी, 2025 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।

Related Articles