Train Cancelled: झारखंड के रेल यात्रियों को नये साल में ही मिल गया बड़ा झटका, पूरे महीने के लिए रद्द कर दी गयी ये ट्रेनें, कुछ के समय बदले
Train Cancelled: Railway passengers of Jharkhand got a big shock in the New Year itself, these trains were canceled for the entire month, timings of some changed.

Jharkhand Rail News: नये साल में ही झारखंड के लोगों को रेलवे ने बड़ा झटका दे दिया है। चार ट्रेनों को पूरे महीने के लिए बंद कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदला किया गया है। पहले बात करें रद्द हुई ट्रेनों की, तो रांची रेल मंडल से खुलने वाली चार ट्रेनों को रद्द रखने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें इसी महीने के अंतिम दिनों में रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें रांची से खुल कर दिल्ली तक जाती हैं।
वहीं रांची से चल कर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आज खुलने का समय बदल गया है। आज यह ट्रेन शाम 5.15 बजे की जगह रात 8.45 बजे खुलेगी। लिंक रेक के देर से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 12453 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।
देखें ट्रेनों की डिटेल्स
1. ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार टर्मिनल – रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 12825 रांची आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी।
3. ट्रेन संख्या 20839 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
4. ट्रेन संख्या 20840 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस 31 जनवरी को रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेगी रद्द
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनें रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 68734 बिलासपुर गेवरा रोड मेमू, ट्रेन नंबर 68733 गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर, ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी को रद्द रहेगी और 17 जनवरी को रायपुर बिलासपुर, ट्रेन नंबर 68727 बिलासपुर रायपुर मेमू रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58207 रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर 18 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़ रोड रायपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होगी यह ट्रेन
16 जनवरी को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।