बिहार: भागलपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। इलाज कराने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। मृतक में महिला, उसकी बेटी और उसकी नाती शामिल है। मृतकों की पहचान मदहदपुर गांव की रेखा देवी, धर्मशाली देवी और डेढ वर्ष के राजवीर के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी।

जानकारी के मुताबिक धर्मशीला देवी अपनी मां के साथ इलाज कराने खगड़िया जाने वाली थी। सुबह चार बजे ही वो वे बच्चे को लेकर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गांव से रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल ही जा रहे थे. लगभग पांच बजे खरीक स्टेशन पहुंचने से पहले ही तीनों ट्रेन की चपेट में आ गये. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं हो पाया कि ट्रेन तेज रफ्तार से उसी ट्रैक पर आ रही है. घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...