बगहा। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर बगहा स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। सेना स्पेशल ट्रेन पटरी से नीचे उतर गयी। ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आर्मी की एक यूनिट राजस्थान से पश्चिम बंगाल पूरे सामान से साथ जा रही थी। ये माल गाड़ी गोरखपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान बगहा रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर अफसरों को सूचना दे दी गई है। वे लोग भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। रेल दुर्घटना की सूचना के बाद एसपी बगहा और एसडीएम बगहा के नेतृत्वत जवानों की तैनाती की है।

शुक्र है कि इसमें किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. चूं‍कि सेना से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ बोगियां पटरी से उतर गई हैं इसके बाद यातायात ठप हो गया है. रेल अफसरों से जिला प्रशासन संपर्क में है और बहुत जल्द ही व्ययवस्थाग ठीक हो जाएगी।गनीमत यह रही की दुर्घटना में सभी जवान सुरक्षित है. रेल पटरी से उतरने के दौरान आग की लपटों के बाद हो हल्ला शुरू हो गया.

फिलहाल सेवा के जवानों ने पूरी तरह से सेना स्पेशल ट्रेन को अपने सुरक्षा में घेरा में ले लिया है. वहीं सूचना के बाद RPF और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल रेलवे के कर्मचारी की सूचना के बाद रिलीफ स्पेशल ट्रेन को मौके पर बुलाया गया है. इस रेलखंड पर सभी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. वहीं सूचना के बाद जिला पुलिस की टीम भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...