Train Accident : हर तरफ बिखरा पड़ा शव, ट्रेन हादसे में 33 मौत, 80 घायल

रेल हादसा : पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर जाने से पलट गईं, जिससे कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई है
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है.



















