ट्रेन एक्सीडेंट ब्रेकिंग: कामाख्या एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 11 बोगी पटरी से उतरी, मचा हड़कंप

Train Accident Breaking: Kamakhya Express crashed, 11 bogies derailed, chaos ensued

Train Accident : एक और रेल हादसे की खबर आयी है। एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगी पटरी से उतर गयी। घटना के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन संख्या 12551 कामाख्या एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हो गया है।

 

कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।स्थानीय प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली है कि ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गईं हैं।

 

इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे में घायल कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। रेलवे से मिली की जानकारी के अनुसार, यह घटना खुर्दा डिवीजन के पास हुई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना में किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है।

 

फिलहाल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य जारी है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

 

अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या ले जाने के लिए विशेष ट्रेन 4:10 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई है।इससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के PRO अशोक मिश्रा ने बताया था कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि विजुअल्स में घायल स्ट्रेचर पर ले जाए जाते दिख रहा था।

Related Articles