Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से लगभग 8 की मौत, कई हुए घायल

Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जलगांव के इस स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और ट्रेन कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Train Accident:जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये सभी यात्री पुष्पक एक्सप्रेस (12533) के थे। ये भयंकर ट्रेन दुर्घटना तब हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री अचानक ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ी। यात्री जान बचाने के लिए पटरियों पर उतर आए और दूसरी ओर से आ रही रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) की चपेट में आ गए। तेज स्पीड से आ रही ट्रेन इन यात्रियों को रौंदती आगे निकल गई।
बचाव के लिए पहुंची टीमदुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान के लिए टीमें पहुंच गई हैं। इसके अलावा रेलवे अधिकारी जलगांव के पचोरा शहर में परांडा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं। सेंट्रल रेलवे भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन के रवाना कर दिया गया है।
Train Accident:आग की अफवाह से दहशत में लोग ट्रेन से नीचे कूद गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलते लोगों में दहशत फैल गई और लोग पुष्पक एक्सप्रेस से पटरियों पर कूदने गए। बताया जा रहा है कि लोगों ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों ने घबरा कर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी ट्रेन से कूदने गए। वहीं दूसरी ओ से ट्रैक से तेज स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने पटरी पर मौजूद यात्रियों को कुचल दिया। इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं हैं। घायलों को अस्पताल पहुचाया जा चुका है।
Train Accident:क्या बोले रेलवे के अधिकारी?
रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग होने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लगा कि (हॉट एक्सल से) धुएं के कारण लोगों ने चेन खींच ली होगी और उसी समय ट्रेन से बाहर कूदना शुरू कर दिया होगा।
Train Accident:पुष्पक ट्रेन के यात्रियों को क्यों नहीं सुनाई दी कर्नाटक एक्सप्रेस की आवाज
वहींघटना स्थल पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर ये घटना हुईं वहां पर रेलवे का अंधा मोड1 है जिस कारण पुष्पक ट्रेन से जान बचानकर उतर रहे यात्रियों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और ट्रेन आने से पहले वो सभी रेलवे ट्रैक से हट नहीं पाए।
20kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में राज करने आ गयी है Renault triber 7 सीटर कार