रांची । राज्य भर में डेंगू पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में कई मरीज जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। परंतु इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की कोई तैयारी नही दिख रही। नतीजा मरीज के परिजन ब्लड, प्लेटलेट के लिए काफी परेशान दिखे। ऐसा ही एक मामला रांची के काठिटाड़ स्थित वरदान अस्पताल में भर्ती मरीज का है। मरीज डेंगू का है सो उसके शरीर में प्लेटलेट की काफी कमी हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि मरीज की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।

क्या है मामला

राजधानी स्थित वरदान अस्पताल में चुटिया रांची के आईसीयू में भर्ती मरीज संदीप कुमार को प्लेटलेट की सख्त आवश्यकता है। इसलिए चिकित्सकों ने उसे प्लेटलेट के इंतजाम की सलाह दी। ब्लड मांग पत्र के साथ दिन भर मरीज के परिजन राजधानी के ब्लड बैंक की दौड़ लगाई परंतु उसे “O” निगेटिव (negative) ग्रुप का प्लेटलेट उपलब्ध नहीं हो सका। चिकित्सकों का मानना है की यदि आपातस्थिति में मरीज को प्लेटलेट नही चढ़ाया गया तो मरीज के जान पर बन सकती है।

राजधानी के ब्लडबैंक का ये हाल है तो राज्य के अन्य जिलों की स्थिति समझी जा सकती है। थक हारकर मरीज के परिजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदाता से गुहार लगाई है। परिजन अपना फोन no. 7717706608 शेयर करते हुए कहा है की आप सभी रक्तदान करने वाले कृपया मेरे परिजन की जान बचाने में सहयोग करे। आपके रक्तदान से मेरे परिजन की जान बच सकती है।

ऐसे में HPBL भी आप सभी “O” निगेटिव रक्तदाता से आग्रह करता है की दिए गए फोन no 7717706608 पर संपर्क स्थापित कर मरीज की जान बचाने में सहयोग करें।

रक्तदान महादान

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...