दुखद : जीटी रोड गोविंदपुर में फिर हुआ सड़क हादसा, मौके पर हुई मौत, लगातार हो रही दुर्घटना का जिम्मेदार कौन ?

धनबाद । जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर फिर सड़क दुर्घटना हुई। गोविंदपुर बाजार स्थित टर्निंग प्वाइंट के पास दर्दनाक सड़क हादसे में मौत तत्काल मौके पर हो गई। इसकी सूचना गोविंदपुर थाने को दी गई। जिसके बाद दल बल के साथ गोविंदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी कंपनी का कुरियर बॉय समान डिलीवरी करने के दौरान धनबाद से गोविंदपुर की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ये घटना घटी। जिससे वह सड़क पर गिर गया और सर पर चोट लगने के कारण काफी खून सड़क पर बह गया। जिसके कारण उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।

लगातार ही रही है दुर्घटना

आपकी बता दे की गोविंदपुर जीटी रोड पर अनगिनत हादसे हो चुके है। प्रशासन हर हादसे के बाद महज 2 -3 दिन के लिए तामझाम दिखाती है उसके बाद फिर से सड़क पर अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझते रहते है। एनएच 2 पर गोविंदपुर बाजार में NHAI के द्वारा बनाए जाए कट को बंद कर दिया गया है। मात्र 2 जगह पर ही कट को खोला गया हैं जिससे रोड क्रोस करने में दुर्घटना हो रही है।

Related Articles