झारखंड में दर्दनाक घटना : झारखंड की टॉपर छात्रा सहित चार सगी बहनों की गयी जान, पूरे गांव में मचा कोहराम, विधायक खुद अपनी गाड़ी से लेकर…
Tragic incident in Jharkhand: Four sisters, including the top student of Jharkhand, lost their lives, chaos spread in the entire village, the MLA himself took them in his car...

Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग जिले में बड़ी दर्दनाक घटना सामने आयी है। छठ पूजा के बाद इस हृदयविदारक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के झारदाग गांव की है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि छठ पूजा के बाद चार बच्चियां कपड़े धोने के लिए गांव के पास स्थित तालाब पर गई थीं। इसी दौरान एक बच्ची फिसलकर तालाब के गहरे पानी में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों बच्चियां भी तालाब में उतर गईं, लेकिन चारों की डूबने से मौत हो गई। मृतिका में एक स्कूल की टॉपर भी है, जिसे परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक मिले थे।
मृत बच्चियों की पहचान पूजा कुमारी (20 वर्ष), रिंकी कुमारी (16 वर्ष), साक्षी कुमारी (16 वर्ष) और रिया कुमारी (14 वर्ष) के रूप में हुई है। चारों आपस में सगी बहनें थीं और एक ही परिवार से थीं। बताया जा रहा है कि परिवार छठ पूजा संपन्न होने के बाद घर की सफाई और कपड़े धोने में जुटा था, तभी यह हादसा हुआ।
गांव के लोगों ने जब बच्चियों को तालाब में संघर्ष करते देखा, तो वे दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही कटकमसांडी थाना पुलिस, अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चियों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेजा।
नेताओं का शोक और प्रशासनिक कार्रवाई:
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद और पीड़ादायक हादसा है। सांसद ने जिला प्रशासन से बात कर मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत ₹4 लाख मुआवजा दिलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावित परिवारों को समय पर सभी आवश्यक सहायता मिले।
वहीं, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने चारों शवों को खुद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। विधायक ने कहा, “यह गांव के लिए गहरा आघात है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए। बच्चों को बिना निगरानी के तालाब या नदी में नहीं जाने देना चाहिए।”

















