झांसी। देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब बीमार व्यक्ति को लेकर परिवार इलाज के लिए डाक्टर के पास जा रहा था। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में चालक की हालत नाजुक है, जबकि बाकी सवार चारों लोगों की मौत हो गयी है। हादसा झांसी के गुरसराय के बंका पहाड़ी के पास की है।

घटना में रामलाल, उनकी पत्नी फूलारानी और शोभारानी की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि रश्मि और कार चालक सुभाष नगर निवासी पुष्पेन्द्र को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज जाते वक्त रास्ते में बहू रश्मि ने भी दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब मरीज को लेकर जा रही कार और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इलाज के लिए सभी सेंधरी जा रहे थे। परिजनों के मुताबिक गरौठा थाना क्षेत्र के गौना गांव निवासी एक परिवार रविवार दोपहर को सेंधरी के लिए रवाना हुआ था। कार में 5 लोग सवार थे। घर की एक महिला बीमार थी, उसको इलाज के लिए ले जा रहे थे।

जैसे ही कार बंका पहाड़ी के पास पहुंची। तभी सामने से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार 100 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा उड़ गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...