पटना। होली का दिन बिहार में सड़क हादसे के नाम रहा। अलग-अलग हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के नाथचक फोरलेन के नजदीक एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब थार और बुलेट की जोरदार टक्कर हो गयी।

हादसे में बुलेट सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसी दौरान थार गाड़ी पर सवार चार लोग फरार हो गए। गाड़ी पर BJP का फ्लैग लगा था। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने फतुहा-पटना मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया।

बेगुसराय में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत
इधर होली के दिन बेगूसराय में भी बड़ा हादसा हो गया। घटा में मां-बेटी और नौकरानी की मौत हो गयी। हादसे में पिता-पुत्र और ड्राइवर की हालत गंभीर है। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी कार के सामने आ गयी। घटना में कार गड्ढे में पलट गई। मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट निवासी सुधीर कुमार सिंह की पत्नी अर्चना देवी (45), बेटी नम्रता सिंह (15) और घर में रह रही हेल्पर काजल (12) के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक सुधीर कुमार सिंह अपनी पत्नी और बच्चों सहित पूरे परिवार के साथ होली खेलने जमुई नगर के वार्ड संख्या- 25 स्थित ससुराल जा रहे थे। रात 10:30 बजे हम लोगों की बात हुई तो उन्होंने कहा था कि मुजफ्फरपुर से निकल गए हैं। रास्ते में ये हादसा हो गया। इधर हादसे में घायल सुधीर कुमार सिंह (50) एवं उनके बेटे ओम कुमार (12) को पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि वाहन चालक को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...