रांची में दर्दनाक हादसा : जज के बॉडीगार्ड समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत, धुर्वा डैम में कार गिरने से हड़कंप!

Tragic accident in Ranchi: 3 policemen including judge's bodyguard killed, panic created due to car falling into Dhurwa Dam!

रांची(RANCHI): राजधानी के धुर्वा डैम में एक कार के साथ तीन लाश बरामद की गई है. कार में सवार तीन व्यक्ति पुलिस कर्मी है. जिनमें दो जवान और एक ड्राइवर शामिल है. तीनों जमशेदपुर में प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट जज के साथ तैनात थे. और जज साहब को लेकर देर रात ही जमशेदपुर से रांची पहुंचे थे. इस बीच ही घटना हुई है.घटना के बाद चर्चा शुरू हो गई की यह एक हादसा है या पूरी कहानी कुछ और है.

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. FSL की टीम भी पहुंच कर तमाम साक्ष्य को इकट्ठा कर रही है. घटना के बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आखिर घटना कैसे हुई. तीन पुलिस कर्मी कैसे डैम पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि सुबह जब कुछ लोग डैम की ओर घूमने गए तो उन्हे एक कार डूबी गई दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर नगड़ी थाना की पुलिस पहुंची और किरान की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद गाड़ी में देखा तो तीन पुलिसकर्मियों की लाश थी. दोनों जवान के हथियार भी गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे.

तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी की आखिर रिपोर्ट में क्या है. कैसे सभी की मौत हुई है. क्या नशे की हालत में ये हादसा तो नहीं हुआ है. फिलहाल सभी बिन्दु पर जांच शुरू है,

Related Articles