दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. इन बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. तीन परिवार के चार बच्चों की इस घटना में मौत हो गई. एक ही घर से दो बच्चे की मौत हुई है. गुरुवार की शाम चार बजे की यह घटना है.
बताया जा रहा है कि तालाब ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पीएचसी वारिसलीगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतकों में दो बच्चे एक ही घर के हैं और दो बच्चे अलग-अलग घरों के हैं. मृतकों में विनोद पासवान का 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, अजय पासवान का 10 वर्षीय पुत्र समीर कुमार, जितेंद्र महतो का 9 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार और 11 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार शामिल है. बच्चों के डूबने के बाद सभी को वारसलीगंज पीएचसी में इलाज के लिए लाया ग डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया