एशिया कप से पहले तगड़ी टक्कर….पाकिस्तान-यूएई-अफगानिस्तान भिड़ेंगे T20I ट्राई सीरीज में…शेड्यूल हुआ जारी…..

 नई दिल्ली :एशिया कप 2025 से ठीक पहले क्रिकेट फैंस को मिलने वाला है एक और धमाकेदार T20I ट्रीट। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई की टीमें एक T20I ट्राई सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है और शेड्यूल भी जारी हो चुका है।

 29 अगस्त से 7 सितंबर तक – शारजाह में होगा क्रिकेट का महासंग्राम

  • यह ट्राई सीरीज 29 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर 2025 तक चलेगी।

  • सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।

  • ग्रुप स्टेज में तीनों टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी

  • टॉप दो टीमों के बीच 7 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

 T20I ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल:

📅 तारीख🏏 मुकाबला
29 अगस्तअफगानिस्तान vs पाकिस्तान
30 अगस्तयूएई vs पाकिस्तान
1 सितंबरअफगानिस्तान vs यूएई
2 सितंबरअफगानिस्तान vs पाकिस्तान
4 सितंबरयूएई vs पाकिस्तान
5 सितंबरअफगानिस्तान vs यूएई
7 सितंबर🔥 फाइनल मुकाबला

 एशिया कप की तैयारियों को मिलेगी धार

9 सितंबर से यूएई में ही एशिया कप 2025 का आगाज़ होगा, जिसमें भारत समेत 8 टीमें टाइटल के लिए भिड़ेंगी।

यह ट्राई सीरीज तीनों टीमों को फॉर्म में लौटने और संयोजन आज़माने का बेहतरीन मौका देगी।

विशेष बात यह है कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज टक्कर की संभावना है।

Related Articles