आज का पंचांग: भगवान विष्णु की कृपा के लिए शुभ मुहूर्त और दिशाशूल की जानकारी, जानें आज का शुभ पंचांग
Today's Panchang: Information about auspicious time and Dishashool for the blessings of Lord Vishnu, know today's auspicious Panchang

Aaj Ka Panchang 20 March 2025: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 3 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.
3 अप्रैल 2025 का पंचांगः
वारः गुरुवार
विक्रम संवतः 2082
शक संवतः 1947
माह/पक्ष: चैत्र मास – शुक्ल पक्ष.
तिथि : षष्ठी रात्रि 9:41 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी रहेगी .
चंद्र राशि: वृष सायं 6:26 मिनट तक तत्पश्चात मिथुन राशि रहेगी .
चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र रहेगा .
योग : सौभाग्य रात्रि 12:00 मिनट तक तत्पश्चात शोभन योग रहेगा.
अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:25से 12:45तक
दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.
सूर्योदयः प्रातः6:12
सूर्यास्तः सायं6:33
राहूकालः दोपहर 1:54 से 3:27 बजे तक .
तीज त्योहार: कोई नहीं.
भद्राः नहीं है .
पंचकः नहीं है.
आज का दिशा शूल
गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशा शूल रहेगा .(यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा जीरा खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें .
आज का चौघड़िया मूहर्त :-
- शुभ चौघड़िया – प्रातः 6:12 बजे से 7:45 मिनट तक .
- चर चौघड़िया – प्रातः 10:49 बजे से 12 :22 मिनट तक.
- लाभ चौघड़िया – दोपहर 12:22 बजे से 01:54 मिनट तक .
- अमृत चौघड़िया – 1:54 बजे से 3:27 मिनट तक .
- शुभ चौघड़िया – सायं 5:00 बजे से 6:33 मिनट तक .
रात्रि का चौघड़िया
- अमृत चौघड़िया – 6:33 बजे से 8:00 मिनट तक .
- चर चौघड़िया- 8:00 बजे से 9:27 मिनट तक .
- लाभ चौघड़िया- रात्रि 12:21 से 1:48 मिनट तक .
- शुभ चौघड़िया – रात्रि 3:15 बजे से 4:43 मिनट तक .
- अमृत चौघड़िया-प्रातः 4:43 बजे से 6:12 मिनट तक .
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए मुख्य रूप से एवं अन्य शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ माने गया है .