रांची अग्निपथ योजना के तहत देशभर में हो रहे अग्नि वीरों की बहाली में युवाओं का उत्साह कम नहीं हो रहा। आए दिन सेना के पदाधिकारी इस योजना के तहत भर्ती कैंप लगाकर अग्नि वीरों की नियुक्ति कर रहे हैं। हजारों हजार की संख्या में लोग अग्निवीर बनने भर्ती कैंप में पहुंच रहे हैं।

इसी अभियान के तहत झारखंड में बोकारो जिला के लगभग 3000 अभ्यर्थियों के लिए दौड़ का आज आयोजन किया गया। 5 सितंबर को लातेहार जिला के अभ्यर्थियों की बहाली के लिए दौड़ हुई। मालूम हो की झारखंड के 24 जिलों के लिए 5 से 22 सितंबर तक रांची के मोराबादी मैदान में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। अधिकतर अभ्यर्थी रांची पहुंच चुके हैं। अभ्यर्थियों ने बताया की सेना भर्ती में 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी है। उसके बाद फिजिकल जांच होगी। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत 4 साल के लिए अग्नि वीरों की नियुक्ति की जा रही है।

सेना में काम करने के लिए उत्साहित दिखे युवा

मालूम हो कि अग्नीपथ योजना के तहत होने वाले बहाली में अग्नि वीरों को सेना में काम करने का मौका मिलेगा। युवा यह सोचकर उत्साहित है कि उन्हें भारतीय सेना में काम करने का मौका मिलेगा। मोराबादी पहुंचे HPBL की टीम ने जब अभ्यर्थियों से बात की तो वह अपने जोश में लबालब दिखे। उन लोगों का कहना था की कितने साल की नौकरी मिलेगी, ये मायने नहीं रखता बल्कि भारतीय सेना के साथ काम करने के सपने को साकार करने का मौका है। यह सोचकर ही हम सभी उत्साहित हैं और इसके लिए काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...