शिक्षक आंदोलन पर आज बनेगी रणनीति… चार सूत्री मांगों को लेकर बुलायी गयी शिक्षकों की बड़ी बैठक.. वेतनमान विसंगति, ट्रांसफर नीति, सहित ये हैं मुद्दे

रांची। शिक्षक एक बार फिर हेमंत सरकार के रवैये से नाराज हैं। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज शिक्षकों की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी।

शिक्षकों के लिए एमएसीपी (सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना) लागू करने, छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, अंतर जिला स्थानांतरण को सरल बनाने और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांगों को लेकर आज की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनेगी।

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने शनिवार को चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य के सभी जिलों में उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे तथा महासचिव राममूर्ति ठाकुर के मुताबिक शिक्षको को एमएसीपी के लाभ से अबतक वंचित रखा गया है, जबकि बिहार सरकार ने इसे अपने शिक्षकों के लिए लागू कर दिया है।

शिक्षकों के छठे वेतनमान की विसंगतियों का निराकरण अब तक नहीं किया गया जबकि सचिवालय कर्मियों के मामले का सरकार ने समाधान कर दिया है। शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की वर्तमान व्यवस्था नाकाफी एवं अपूर्ण है, जिसमें आवश्यक संशोधन किया जाना जरूरी है।

Related Articles