बिहार में बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम…अब 25 हजार रुपए…

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बाल मजदूरी को रोकने के लिए सराहनीय कदम उठाए है. बिहार सरकार अब 14 से 18 साल के किशोरों के 25 हजार रुपए का अनुदान राशि मुहैया कराएगी.
बता दें श्रम संसाधन विभाग की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई।विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से बाल श्रमिकों के साथ ही किशोर मजदूरों को भी अनुदान राशि मुहैया कराई जाएगी।
विभाग के सचिव दीपक आनंद ने क्या कहा
विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहा कि बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत पूर्व में केवल विमुक्त 14 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों को पुनर्वासन हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार का अनुदान राशि दिया जा रहा था।
हाल ही में लिए गये निर्णय के अनुसार वैसे किशोर जिन्होंने 14 साल की उम्र पूरी कर ली हो, लेकिन उनकी आयु 18 साल से कम हो और जिनका विवरण चाइल्ड लेबर ट्रैकिंग सिस्टम (सीएलटीएस) में दर्ज हो, उनको भी विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों की भांति मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रति श्रमिक 25 हजार का अनुदान दिया जाएगा।