रांची। शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। शराब और बीयर आज से महंगी हो जायेगी। शनिवार से शराब और बीयर 10 से 40 रूपये महंगा मिलेगी। इस बारे में उत्पाद आयुक्त ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। नयी कीमत के मुताबिक स्थानीय ब्रांड की बीयर अब 160 से बढ़कर 190 रूपये में मिलेगी, वहीं केन बीयर 130 से बढ़कर 150 रूपये रूपये में लोगों को उपलब्ध होगी।

अन्य ब्रांड की शराब और बीयर में भी बढोत्तरी होगी। राज्य में थोक लाइसेंसधारी मेसर्स दीशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स ओम साईं बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। उन्हें नए एमआरपी की ब्रांडवार विवरणी भी दे दी गई है और कहा गया है कि इन ब्रांडों की सप्लाई बाटलिंग प्लांट से ही ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के आधार पर होगी।

इधर राज्य सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों को चेतावनी दी है कि वो राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करें। इन जिलों के सहायक आयुक्त उत्पाद एवं अधीक्षक उत्पाद को जारी पत्र में विभाग से लिखा गया है कि एक सितंबर से 26 सितंबर तक विभिन्न जिलों में खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब के उठाव की समीक्षा की गई है, जिसमें इन 11 जिलों में खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब के उठाव की स्थिति चिंताजनक पाई गई है। जिन जिलों लक्ष्य से कम राजस्व हुआ है, उनमे रांची, सिमडेगा, गुमला, गढ़वा, लातेहार, पलामू, जामताड़ा, पाकुड़, देवघर, पश्चिमी सिंहभूम व कोडरमा जिले शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...