DBMS कॉलेज में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन कर बच्चों में सुधार लाने के बताए टिप्स

Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज ने पैरेंट – टीचर बैठक की मेजबानी की। कॉलेज ने अपने छात्रों की सफलता को बढ़ावा देने के लिए बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य अभिभावक और अध्यापकों के बीच संवाद स्थापित करना था, जिससे छात्रों की प्रगति और विकास में सहयोग किया जा सके।
अध्यापकों ने अभिभावकों को कॉलेज की पहलों के बारे में जानकारी दी। अभिभावकों को अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी मिली और उन्हेअध्यापकों के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर मिला। जो बच्चे कमजोर थे उन पर विशेष ध्यान दिया गया। उनके अभिभावकों से सभी शिक्षकों ने बच्चों में किस प्रकार से सुधार लाया जा सकता है इस बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया।
बैठक में अधिकांश अभिभावकों ने कॉलेज के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, कॉलेज की प्रशंसा की। डीबीएस कॉलेज के प्रबंधन के द्वारा आयोजित अभिभावकों की बैठक में सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्म राजन तथा सहसचिव सुधा दिलीप के निर्देशन में शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता, उप प्राचार्य डॉक्टर मोनिका उप्पल, पामेला घोष दत्ता , अर्चना कुमारी, डॉ सुरीना भुल्लर, कंचन कुमारी मौसमी दत्ता, डॉ मीनाक्षी चौधरी, अमृत चौधरी ने इसके सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर इंटरनल परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन और कमजोर छात्रों के लिए विशेष वर्ग आयोजित किए जाने का भी उल्लेख किया गया। यह बैठक अत्यंत सफल हुई क्योंकि अधिकांश अभिभावकों ने इसमें बढ़-कर कर हिस्सा लिया।