… जब तक ED करेगी CM हेमंत सोरेन से पूछताछ तब तक CM हाउस में डटे रहेंगे विधायक …. सुबह 11 बजे सीएम निकलेंगे ED दफ्तर… कार्यकर्ता कर…..

रांची। कल का दिन झारखंड के राजनीतिक इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज दिन भर ED की पूछताछ के मद्देनजर बैठकों का दौर चलता रहा। कल को लेकर आज की विधायक दल की बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। पहले जेएमएम और कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और फिर शाम में सत्तापक्ष के विधायकों के साथ चर्चा की। बैठक में सर्वसम्मति हर फैसले के लिए हेमंत सोरेन को अधिकृत किया गया। सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक से कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी ने दूरी बनाई। उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी गई थी।

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों से कहा कि चिंता की जरूरत नहीं है। सत्तापक्ष के सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वे गुरुवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में एकत्रित होंगे। विधायकों के आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय के लिए रवाना होंगे। रणनीति बनाई गई है कि पूछताछ समाप्त होने तक सारे विधायक मुख्यमंत्री आवास में ही डटे रहेंगे। झामुमो और कांग्रेस के वरीय नेताओं को पूरी स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राजधानी में डेरा डाल दिया है। हालांकि दावा है कि स्थानीयता के मुद्दे पर आभार जताने के लिए वो सभी रांची आये हैं, लेकिन आशंका है कि कल हेमंत सोरेन के ईडी कार्यालय जाने के दौरान ये प्रदर्शन कर सकते हैं।

Related Articles