ट्रेन में टिकट चेक… और कुछ देर बाद इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट…खुद लड़की ने पोस्ट कर कहा…
रेडिट पर पोस्ट कर युवती ने सुनाई ट्रेन यात्रा की कहानी — TTE ने टिकट चेक करने के बाद सोशल मीडिया पर भेजा रिक्वेस्ट, बोली- क्या यही सुरक्षित सफर है?

नई दिल्ली। ट्रेन यात्रा के दौरान एक युवती के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। मामला यह है कि ट्रेन में टिकट चेक करते वक्त एक टिकट निरीक्षक (TTE) को युवती पसंद आ गई और कुछ देर बाद उसी ने युवती को इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेज दी।
टिकट चेक से लेकर सोशल मीडिया तक
युवती ने अपना अनुभव रेडिट पेज r/IndianRailways पर शेयर किया। उसके अनुसार, वह ट्रेन से सफर कर रही थी और डिब्बे में टिकट चेक करने एक युवक आया। टिकट चेक करने के बाद वह चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद युवती के फोन पर इंस्टाग्राम की नोटिफिकेशन आई।
चौंका देने वाला नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन देखकर युवती हैरान रह गई। रिक्वेस्ट भेजने वाला कोई अजनबी नहीं बल्कि वही युवक था, जिसने अभी-अभी उसका टिकट चेक किया था। युवती का दावा है कि TTE ने यात्रियों की सूची देखकर उसका नाम पता किया और फिर सोशल मीडिया पर खोजकर रिक्वेस्ट भेज दी।
युवती का गुस्सा और यात्रियों की प्रतिक्रिया
इस घटना से युवती बेहद नाराज़ हो गई और उसने पोस्ट के जरिए पूछा – “क्या किसी और को भी कभी ऐसा अनुभव हुआ है?”
इस खुलासे के बाद नेटिज़न्स भड़क उठे। कई लोगों ने युवती को सलाह दी कि वह तुरंत टिकट निरीक्षक को ब्लॉक कर दे और रेल अधिकारियों से शिकायत करे।