झारखंड: युवती के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, धमकी दी, थाने गयी, तो अच्छा नहीं होगा, तीन गिरफ्तार

Jharkhand Crime News : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती को धमकी दी थी, कि अगर इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत की, तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा। काफी हिम्मत जुटाकर युवती ने इस मामले में शिकायत की, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना नामकुम के हाहाप गांव की है।
घटना रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है, जहां युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि युवती के साथ तीन आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने युवती को धमकी दी थी, कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया को अच्छा नहीं होगा।
यही नहीं घटना के बाद भी युवती को लगातार धमकियां दी गयी, जिसकी वजह से युवती काफी डर गयी। बाद में युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को की। परिजनों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी।
युवती ने बताया कि लगातार धमकी दी जा रही थी, कि पुलिस थाने तक मामला ना पहुंचा। मामले में युवती के द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।