तीन जवान शहीद, 15 की हालत गंभीर: जवानों से भरी गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 जवान की गयी जान, मौके पर राहत के लिए टीम रवाना
Three soldiers martyred, 15 in critical condition: Vehicle carrying soldiers met with an accident, 3 soldiers died, team left for relief at the spot

Big Accident : जवानों से भरी गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गयी है। इस घटना में तीन जवान शहीद हो गये हैं, वहीं 15 से ज्यादा की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद मौके पर राहत कार्य अभी जारी है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का एक बंकर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा बसंतगढ़ इलाके के कंडवा क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क पर अचानक वाहन बेकाबू होने के बाद पलट गया। इस हादसे में 2 सीआरपीएफ जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इस घटना में 15 जवान घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, बंकर वाहन में कुल 23 जवान सवार थे। जैसे ही वाहन कंडवा-बसंतगढ़ मार्ग पर पहुंचा, तो वहां वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई, जब जवान बसंत गढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुआ वाहन, बल की 187वीं बटालियन का है। वाहन में कुल 23 जवान सवार थे, दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।