झारखंड में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी, इस एंगल पर चल रही जांच

Three members of the same family were murdered in Jharkhand, police are investigating this angle.

Jharkhand Crime News : झारखंड से एक बड़ी खबर आयी है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है। ये घटना के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव की बतायी जा रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन तीन लोगों की हत्या हुई है, उसमें लक्ष्मण नगेसिया (47), उसकी पत्नी बिफनी नगेसिया (45) और 9 वर्षीय बेटे रामविलास नगेसिया शामिल हैं।

 

पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन गांव में अंधविश्वास और डायन-बिसाही की चर्चा तेज है।बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में चार लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक महिला किसी तरह बच गई।

इधर, घटना की सूचना पर किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर और थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल गांव को घेराबंदी कर घटनास्थल की जांच शुरू की। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

तीनों के शव घर के अंदर से बरामद किए गए हैं। परिजनों के मुताबिक, घटना के समय लक्ष्मण और उसका परिवार घर में सो रहे थे। रात के किसी वक्त हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से तीनों की हत्या कर दी।गांववालों के अनुसार, घर की एक महिला उस समय दूसरे कमरे में थी। हमलावरों ने उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, जिससे उसकी जान बच गई। सुबह जब पड़ोसी घर पहुंचे, तो उन्होंने तीनों के शव देखे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

 

एसडीपीओ वेदांत शंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, और अंधविश्वास जैसी बातें शामिल हैं।

 

गांव में घटना के बाद दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में डायन-बिसाही के आरोपों को लेकर कई बार विवाद हुए थे। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह हत्याकांड उसी से जुड़ा हो सकता है।

फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल से खून के निशान, हथियारों के अवशेष और अन्य सबूत जब्त किए गए हैं। पुलिस ने गांव के कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles