झारखंड : बोकारो में CBI टीम पर हमला…तीन अधिकारी घायल…मामला दर्ज

Jharkhand: CBI team attacked in Bokaro...three officers injured...case registered

बोकारो जिले के सेक्टर 8 स्थित कालीबाड़ी के पास घूसखोरी के आरोपी को पकड़ने गई CBI टीम पर हमला हुआ। इस हमले में तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एएसआई दिनेश्वर पाल, सपन दुबे और विपिन प्रमाणिक शामिल हैं। उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

CBI की आठ सदस्यीय टीम वाहन रिकवरी एजेंट धनराज कुमार चौधरी को गिरफ्तार करने गई थी। आरोप है कि धनराज ने एक व्यक्ति से 15 हजार रुपये घूस मांगी, जबकि उसने पहले ही लोन की पूरी राशि चुका दी थी। CBI ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर धनराज को कालीबाड़ी के पास पकड़ा, लेकिन गिरफ्तारी के दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई। धनराज ने खुद को अपहरण का शिकार बताकर लोगों को उकसाया, जिससे CBI टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई और तीन अधिकारी घायल हो गए।

हालांकि, CBI के परिचय देने के बाद भीड़ पीछे हट गई। इसके बाद टीम धनराज को लेकर हरला थाना पहुंची और उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। CBI ने धनराज समेत अज्ञात लोगों पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया।

CBI की कार्रवाई के बाद हरला पुलिस ने धनराज के घर पर छापा मारा और पूछताछ के बाद कुछ दस्तावेज जब्त किए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और CBI को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles