हथियार के साथ PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार: लातेहार पुलिस की कार्रवाई से उग्रवादियों में हड़कंप, क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयास जारी
Jharkhand: Three PLFI extremists arrested with weapons... Latehar police's action creates panic among extremists, efforts to restore peace in the area continue

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादियों में चंदवा निवासी संतोष उरांव, लोहरदगा कुडू निवासी बालक राम और बालूमाथ निवासी आशीष उरांव शामिल है. इनके पास से दो देसी बंदूक और सात गोलियां बरामद की गई है. सभी अपराधियों को चंदवा थाना क्षेत्र के हरगड़वा जंगल से गिरफ्तार किया गया है.
टीम गठित कर हरगड़वा जंगल से किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के हरगड़वा जंगल में हथियारबंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. खबर मिलते ही एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्टपेंक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई .
टीम में ये थे शामिल
बता दें कि गठित टीम ने डीएसपी अरविंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, अरविंद कुमार सिंह, श्रवण कुमार, राकेश कुमार महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
कैसे पुलिस ने पकड़ा?
पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेरकर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन टीम ने घेराबंदी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जांच में उनके पास से दो बंदूक और साथ जिंदा गोलियां बरामद हुई.
DSP ने क्या बताया?
वहीं इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई हिंसक घटनाओं के मुख्य अभियुक्त रह चुके है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव के पास भट्टा और क्रेशर में गोली चलाने की घटना में तीन उग्रवादियों की प्रमुख भूमिका रही थी.
आगे डीएसपी ने बताया कि तीनों उग्रवादियों के द्वारा लातेहार जिला के काम कर रहे लोगों को रंगदारी के लिए धमकी दिए जाने की शिकायत भी मिली थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही थी. इस बीच पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उग्रवादी संतोष के खिलाफ इतने मामले है दर्ज
DSP अरविंद कुमार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी संतोष उरांव पर लातेहार जिला के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में कुल 23 हिंसक मामले दर्ज है. वहीं बालक राम पर भी नौ से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों उग्रवादी पूर्व में भी जेल जा चुके है. जेल से निकलने के बाद तीनों फिर से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.