झारखंड: जैक के तीन सदस्य हुए नामित, तीन विधायकों की अधिसूचना हुई जारी

JAC Member: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक के लिए तीन सदस्य नामिनेट किये गये हैं। जिन तीन सदस्यों को नामित किया गया है। वो तीनों विधायक हैं। झारखंड विधानसभा सचिवालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
जिन तीन विधायकों को नामिनेट किया गया है, उसमें वरीष्ठ विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक नागेंद्र महतो और विधायक आलोक सोरेन शामिल हैं।