ससुर दामाद सहित तीन की गयी जान: होली मनाकर लौट रहे थे, आधे रास्ते में भीषण सड़क दुर्घटना का बने शिकार, पुलिस कर रही पड़ताल

Three people including father-in-law and son-in-law lost their lives: They were returning after celebrating Holi, became victims of a horrific road accident halfway, police is investigating

Big Accident । होली की खुशियों के बीच एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। ससुर दामाद सहित तीन लोगों की जान चली गयी। घटना मुजफ्फरपुर की है, जहां जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा सीआरपीएफ कैम्प के पास पिकअप ने दो बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया।

 

घटना में तीनों की मौके पर ही जान चली गयी। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। हादसे में दोनों बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें ससुर, दामाद समेत तीन लोग शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

पुलिस के अनुसार मृतकों में ससुर और दामाद रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवक सिवाई पट्टी इलाके का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक ससुर सुधाकर सहनी अपने दामाद के साथ गांव जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मारते हुए रौंद दिया।

 

इस बाइक के पीछे भी एक बाइक थी, जिसमें सुबोध कुमार थे। वो भी बाइक से अपने गांव जा रहे थे। वह भी हादसे का शिकार हो गया।तीनों लोगों की मौके पर जान चली गयी।

 

बताया जा रहा कि चालक नशे में धुत था। पुलिस का कहना है कि बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।

Related Articles