पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन की मौत….रेलवे लाइन पार करने के दौरान हुआ हादसा

लखीसराय। पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गयी। हादसा मोकामा किउल के बीच मनकट्ठा स्टेशन की बतायी जा रही है। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतक में दो महिलाएं और एक दुंधमुंहा बच्चा है। हादसा उस वक्त हुआ जब रेलवे लाइन को महिलाएं पार कर रही थी।
मृतक की पहचान हलसी थाना के खैरमा गांव निवासी रीझन मांझी की पत्नी सुगिया देवी(45), पुत्र वधू फुलेना देवी अपने नौ माह के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक महिलाएं एक मंदिर में पूजा पाठ के लिए गयी हुई थी। लौटने के लिए सुबह 10 बजे वह ट्रेन पकड़ने के लिए मनकट्ठा स्टेशन आयी थी। इस दौरान रेलवे लाइन क्रास करने के दौरान किऊल की तरफ से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में दोनों महिलाएं और दुधमुंहा बच्चा आ गया।
घटना की सूचना पर किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी मौके पर पहुंचे। मृतक के पास से मनकट्ठा से लखीसराय का टिकट भी मिला था। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।