सब इंस्पेक्टर सहित तीन घायल: गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्राया, दोनों तरफ से चली कई राउंड गोलियां, सब इंस्पेक्टर, बेटा सहित तीन घायल

Three injured including sub-inspector: The whole area trembled with the sound of bullets, several rounds of bullets were fired from both sides, three injured including sub-inspector and son

Firing News : सरेराह गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में सब इंस्पेक्टर सहित तीन लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने इसम मले में कई लोगों को हिरास्त में लिया और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना में गोलीबारी की ये घटना हुई है। धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव की घटना है। जहां दो पक्षों की ओर से पहले रोड़ेबाजी हुई, उसके बाद दोनों ओर से गोलियां चली।

 

दरअसल 9 बीघे जमीन को लेकर पिछले दो सालों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि 1939 में तेतरी के बिंदेश्वरी चंद्रवंशी की खतियानी जमीन है, जो 4 साल पहले यह जमीन को किसी के हाथों एग्रीमेंट कर दिया। उसके बाद लगातार किसी दूसरे को जमीन का एग्रीमेंट कर रहे हैं।

 

उसी दौरान 3 दिन पहले एक पक्ष ने जमीन की जुताई कर दी। हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच में ही रोक दिया. उसी को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो रहा था। उसी बीच अचानक दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। गाली-गलौज शुरू हो गई, फिर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी। तकरीबन 10 से 12 राउंड गोलियां चली हैं. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी है।

 

घटना में तीन लोगों को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि एक शख्स को पैर में, दूसरे को सिर और तीसरे को पेट में गोली लगी है। सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सावन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है।

 

पुलिस के मुताबिक सावन दारोगा का बेटा है, उसे तीन गोली लगी है। वहीं घटना की पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरविंद उर्फ लोहा सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार और चिंटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles