चाईबासा: 27-29 सितंबर तक सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण में स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज चाईबासा में तीन दिवसीय मानसिक स्वास्थ परिक्षण ट्रेनिंग कराई गई। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा ट्रेनिंग आयोजित कराई गई थी।

प्रशिक्षण में सीएचसी के कर्मियों ने लिया भाग

जिले के पांच सीएचसी के कर्मी प्रशिक्षण में शामिल हुए जिसमें

  • मनोहरपुर सीएचसी
  • तांतनगर सीएचसी
  • मंझारी सीएचसी
  • सोनुआ सीएचसी
  • टोंटो सीएचसी

ट्रेनिंग देने के लिए रांची से जे सिबलोंन बागे, सिन्नी रवि, विभा इक्का मौजूद थी। ट्रेनिंग में पांच सीएचसी के सीएचओ उपस्थित थे। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य समाज में बढ़ रहे मानसिक संबंधी बीमारियों की जानकारी एवम उनसे जूझ रहे लोगो को बचाने के लिए खास ट्रेनिंग कराई गई। ट्रेनिंग में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्विजेंद्र महतो, रविन्द्र घोषाल और अभिजीत मुनि मौजूद थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...