तीन दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संपन्न : योग और व्यायाम पर दिया गया जोर
सरायकेला। जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार कक्ष में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स द्वारा तीन दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी CHO कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में होने वाली लक्षण, रोकथाम एवं रेफरल संस्थान की जानकारी दी गई।
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि हर महीने के पहले शुक्रवार को सदर अस्पताल सरायकेला में मनोचिकित्सक आते हैं। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि अगर मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति मिलते हैं तो उन्हें यहां रेफर कर सकते हैं। यहां इलाज के साथ-साथ सारी दवाइयां भी उपलब्ध है।
ट्रेनिंग में मानसिक रोग से होने वाली समस्या जैसे तनाव, चिंता, डिप्रेशन, आत्महत्या के विचार, नशीली वस्तुओं के सेवन से होने वाली मानसिक बीमारियों के बारे में भी बताया गया। ट्रेनिंग में ट्रेनर के रूप में रांची से प्रीति संगीता बारा, ललित लता टोप्पो, सिन्नी रवि, विभा एक्का उपस्थित थे।
जिले के नोडल ऑफिसर डॉक्टर बीणा सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य जन-जन तक मानसिक रोग के बारे में जागरूक कराना है। जिस तरह हम अपने शरीर का ख्याल रखते हैं, उसी तरह मानसिक रोग का भी ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए हमें नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करना चाहिए तथा शराब या अन्य नशे के सेवन से बचना चाहिए। जिले के DPM निर्मल दास ने आग्रह किया कि इस ट्रेनिंग से सीखे गए बातों को अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सभी आशा, ANM को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करेंगे एवं इसके बारे में आम जनता को भी जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में WHP के मोहम्मद फिरोज अहमद, विजेंद्र महतो, संदीप कुमार एवं जिले के NCD Cell से पुष्कर भूषण, अशोक कुमार, राधिका इत्यादि उपस्थित रहे।