बरारी : भागलपुर में कार्रवाई करने गयी पुलिस के ऊपर पिछले दिनों जानलेवा हमला किया गया. पुलिस पर पथराव मामले में होमगार्ड जवान सहित तीन गिरफ्तार किए गए हैं. फरार अभियुक्त गौरव हरि को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पुलिस पर पथराव मामले में जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वो पुलिस के लिए भी एक अलार्म है. इस हमले में थाना के ड्राइवर रहे एक कथित दलाल की भूमिका सामने आई है जिसने पुलिस ऑपरेशन की सारी जानकारी लीक कर दी थी. अपराधी सचेत हो गए थे और हमले की पूरी तैयारी के साथ बैठे थे जिससे पुलिस अंजान थी और इस चक्रव्यूह में घिर गयी।

बरारी थाना के ड्राइवर ने ही लीक कर दी प्लानिंग!


मामले में बरारी थाना के एक कथित दलाल (पूर्व निजी चालक) की भी संलिप्तता की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इशाकचक पुलिस जब गौरव हरि को गिरफ्तार करने के लिए वज्र टीम को लेकर कटहलबाड़ी पहुंची थी, तो इस बात की सूचना बरारी थाना के ओडी पदाधिकारी को भी दिया गया था. आशंका जतायी जा रही है कि मामले में थाना से कथित दलाल को इस बात की सूचना मिली और उसने छापेमारी के पूर्व ही आरोपित के परिचितों को इस बात की जानकारी दे दी थी. इसके बाद आरोपित के परिवार के लोगों ने काफी मात्रा में पत्थर इकट्ठे कर लिये थे.

पथराव में थाना के दलाल की भूमिका, होगी जांच
पुलिस पार्टी के द्वारा गौरव हरि को गिरफ्तार किए जाते ही उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उक्त पूरी घटना को लेकर थाना के कार्यों में कथित दलाल के हस्तक्षेप और पथराव मामले में संलिप्तता को लेकर एसएसपी आनंद कुमार मामले की जांच सिटी डीएसपी द्वारा करा रहे हैं.

एसएसपी ने जांच के दिए निर्देश


बरारी थाना में कुछ महीने से थाना के ही एक दागी पिंटू नामक व्यक्ति के थाना के कार्यों में दखल का मामला संज्ञान में आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...