वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक पांच साल तक करता रहा दुष्कर्म, लड़की की शादी भी तुड़वाई

राजस्थान। चूरू जिले के महिला थाना में अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लड़की ने बताया कि युवक से उसकी जान पहचान उसके एक रिश्तेदार की शादी मे हुई थी , शादी कार्यक्रम के बीच मैं ही लड़का और लड़की करीब आए और एक दिन मौका पा कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़की को पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई । जिसके बाद वह गाड़ी को गांव से बाहर ले गया ओर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया।

लड़की ने यह भी बताया कि फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दिनकर आरोपी ने कई बार रेप किया और किसी को कहने पर परिवारवालों को जान से मार देने की धमकी देने लगा। जब उस लड़की की शादी कही और तय हुई तो उसने उस लङकी के होने वाले ससुराल वालो को सारे फोटो भेज दिए जिससे लड़को वाले नए रिश्ता तोड़ दिया।

फिहलाह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles