30 जून तक नहीं किया ये काम, तो नहीं मिलेगा फ्री राशन; सरकार काट देगी नाम

नई दिल्ली। फ्री राशन का लाभ ले रहे नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर है। सरकार ने ऐसे सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई राशन कार्डधारक 30 जून 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो फ्री राशन बंद कर दिया जाएगा और उनका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जाएगा।
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सख्ती
सरकार का यह कदम फर्जी राशन कार्डधारकों की पहचान कर उन्हें सिस्टम से बाहर करने की दिशा में उठाया गया है। e-KYC के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभ केवल वास्तविक और पात्र लोगों को ही मिले।
कहां और कैसे कराएं e-KYC?
राशन कार्डधारक अपने निकटतम राशन डीलर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय, या जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर e-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट सत्यापन कराना होगा।
अगर नहीं करवाई e-KYC तो…?
फ्री राशन की सुविधा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी
नाम लाभार्थी सूची से काटा जाएगा
दोबारा से राशन कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा
क्या करें अब?
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो बिना देरी किए यह प्रक्रिया 30 जून 2025 से पहले पूरी करवा लें। नहीं तो आगे आपको राशन प्राप्त करने में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।