झारखंड: छठ पर इस बार घर पहुंचना हो गया नामुकिन, रांची से बिहार जाने वाली ट्रेन फुल, फ्लाइट की टिकट हो गयी चौगुनी
Jharkhand: Reaching home on Chhath is impossible this time, trains from Ranchi to Bihar are full, flight tickets have quadrupled.

Jharkhand Rail News : छठ पूजा पर घर जाने की तमन्ना कई लोगों की इस बार अधूरी रह जायेगी। सभी ट्रेनें फुल हो गयी है, वहीं फ्लाइट की टिकट का दाम भी आसमान छू रहा है। रांची से पटना, आरा, पाटलीपुत्रा और गोरखपुर के लिए चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सैकड़ों की वेटिंग लिस्ट है। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने के बावजूद सीटें नहीं मिल रही हैं। बसों और फ्लाइट के किराये भी आसमान छू रहे हैं।
रांची रेल मंडल से पटना और अन्य शहरों के लिए जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों में पहुंच चुकी है। लोग टिकट पाने के लिए दिनभर रेलवे वेबसाइट और एजेंटों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है।
रेलवे ने छठ पर्व को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, लेकिन यह व्यवस्था यात्रियों की भारी भीड़ के सामने नाकाफी साबित हो रही है। 26 अक्टूबर को रांची से पटना के लिए करीब आधा दर्जन ट्रेनें चलेंगी, फिर भी हर श्रेणी में सीटें फुल हैं।
हटिया-पटना ट्रेन के स्लीपर क्लास में 99 वेटिंग, थर्ड एसी में 63 वेटिंग और टूएसी में 26 वेटिंग टिकट हैं। वहीं रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार में 58 वेटिंग और एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 वेटिंग है। जनशताब्दी एक्सप्रेस में हालात और भी बुरे हैं — टूएस में 200 वेटिंग और चेयरकार में 37 वेटिंग पहुंच चुकी है।
रांची-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 71, थर्ड एसी में 30 और टूएसी में 15 वेटिंग है। रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 57 वेटिंग, थर्ड एसी में 43, और टूएसी में 10 वेटिंग दर्ज की गई है। रांची-आरा ट्रेन की स्थिति सबसे खराब है — स्लीपर क्लास में 118 वेटिंग, जबकि एसी क्लास में वेटिंग टिकट तक जारी नहीं किए जा रहे हैं।
इसी तरह राउरकेला-जयनगर ट्रेन के स्लीपर क्लास में 142 और थर्ड एसी में 87 वेटिंग है। यहां तक कि 25 अक्टूबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी स्लीपर क्लास में 47 और थर्ड एसी में 11 वेटिंग तक पहुंच चुकी है।
ट्रेन टिकट नहीं मिलने के कारण लोग अब बसों और निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं। रांची से पटना, आरा और गया के लिए चलने वाली बसों का किराया दोगुना हो चुका है। वहीं 25 अक्टूबर की रांची-पटना फ्लाइट का किराया आम दिनों की तुलना में दो गुना बढ़ गया है।