रतन टाटा की वसीयत में बड़ा खुलासा, इस ‘मिस्ट्रीमैन’ को मिलेंगे 500 करोड़ रुपए

देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का करीब 4 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से लोग रतन टाटा की वसीयत को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. हाल ही में रतन टाटा की वसीयत खोली गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का करीब 4 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से लोग रतन टाटा की वसीयत को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. हाल ही में रतन टाटा की वसीयत खोली गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का करीब 4 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से लोग रतन टाटा की वसीयत को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. हाल ही में रतन टाटा की वसीयत खोली गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.अब रतन टाटा की वसीयत में एक ऐसे शख्स का नाम भी शामिल है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. रतन टाटा ने अपनी वसीयत में इस शख्स के नाम 500 करोड़ की संपत्ति की है. आइए जानते हैं कौन है यह शख्स.
इस शख्स के नाम रतन टाटा के 500 करोड़
रतन टाटा ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ की संपत्ति मोहिनी मोहन दत्ता के नाम की है. मोहिनी मोहन दत्ता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मोहिनी मोहन दत्ता जमशेदपुर की ट्रैवल सेक्टर की कारोबारी हैं. दत्ता का परिवार स्टैलियन नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाता था.
2013 में इस एजेंसी का ताज सर्विसेज के साथ विलय हो गया, जिसके बाद स्टैलियन में दत्ता परिवार की 80% हिस्सेदारी हो गई. वहीं, बाकी 20% हिस्सेदारी टाटा इंडस्ट्रीज के पास थी. मोहिनी दत्ता टीसी ट्रैवल सर्विसेज की डायरेक्टर भी रह चुकी हैं.
रतन टाटा की पुरानी सहयोगी थीं मोहिनी मोहन दत्ता
रतन टाटा के करीबी लोगों का कहना है कि दत्ता उनके पुराने सहयोगी थे. वह टाटा परिवार के भी करीबी थे. आपको बता दें कि दत्ता की एक बेटी ने 2024 तक 9 साल तक टाटा ट्रस्ट में काम किया. इससे पहले वह ताज होटल्स में काम करती थी.अक्टूबर 2024 में रतन टाटा के अंतिम संस्कार के समय दत्ता के हवाले से मीडिया में कहा गया था कि वह रतन टाटा से पहली बार जमशेदपुर के डीलर्स हॉस्टल में मिले थे. तब रतन टाटा 24 साल के थे. दत्ता ने दावा किया था कि वे एक-दूसरे को 60 साल से जानते हैं.
BCCL धनबाद के पूर्व जीएम समेत 8 पर ED का ऐक्शन; करोड़ों के घोटाले का आरोप