झामुमो के इस मास्टर स्ट्रोक ने कर दिया कमाल, JMM ने हेमंत दुबारा… के श्लोगन कर दिया सही साबित, पढ़िये ये खास रिपोर्ट

This master stroke of JMM did wonders, JMM proved Hemant's slogan right again, read this special report

Jharkhand Election: झारखंड में ऐसे रिजल्ट की शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। झामुमो को सत्ता की दौड़ से तब भी अलग नहीं समझा जा रहा था, लेकिन हेमंत इतनी मजबूती के साथ दोबारा लौटेंगे, इसका आकलन किसी को नहीं था। हेमंत सोरेन की दोबारा वापसी ना सिर्फ झामुमो के लिए संजीवनी है, बल्कि एनडीए के लिए बड़ा झटका है, जो ये मानकर चल रही थी कि झारखंड में सरकार तो उसी की बन रही है।

 

हालांकि रिजल्ट भले ही आज आया हो, लेकिन इसकी झांकी पहले चरण के चुनाव में ही दिख गया था। बंपर वोटिंग और वो भी महिलाओं की, इशारा कर रहा था कि इस बार महिला का मुद्दा हावी है। खासकार महिला सम्मान योजना की राशि को 2500 रुपये करने का वादा भी काम कर गया। भाजपा ने 2100 रुपये का वादा किया था, वैसे में महिला वोटर को भाजपा की तुलना में झामुमो का वादा ज्यादा लाभकारी लगा।

 

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही हेमंत सोरेन सरकार ने अपना मास्टरस्ट्रोक मईयां सम्मान योजना के रूप में सामने लाया था। कैबिनेट में 2500 रुपये मईया सम्मान योजना करने का फैसला और घोषणा पत्र में इसे प्रमुखता से स्थान देना झामुमो की जीत की पटकथा लिख गया। राजनीति के जानकार कहते हैं कि झारखंड की 50 लाख महिलाओं को झामुमो के साथ अपने 5 साल का साथ में ज्यादा फायदा नजर आया।

 

मंईया सम्मान योजना का खास बात यह कि इसके तहत 1000 रुपये मिलने थे, लेकिन जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आया हेमंत सोरेन ने इस योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी। इसके साथ ही लगभग यह कयास लगाये जाने लगे कि महिलाओं का वोट हेमंत सोरेन की ओर झुक सकता है। 5 नवंबर 2024 को जब मईंया योजना की चौथी किस्त जारी हुई तो इस दौरान झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मत डाले जाने थे।

 

जाहिर तौर पर यह असर कर गया. हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए अपनी प्लानिंग इतने सलीके से आगे बढ़ाया था कि पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के भुगतान के लिए रक्षाबंधन, करण पर्व और नवरात्रि को चुना था. जाहिर तौर पर यह हेमंत सोरेन का मास्टरस्ट्रोक था. बीच चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने जिस प्रकार 50 लाख महिलाओं के खातों में रुपए ट्रांसफर किये महिलाओं ने इसे अपने लिए बड़ा गिफ्ट माना।

 

महिलाओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया ऐसा राजनीतिक पंडित बताते हैं. वहीं, आंकड़े भी कुछ यही तस्दीक करते हैं। 2024 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले करीब 5 प्रतिशत ज्यादा रहा. इसके साथ दिलचस्प यह कि राज्य की 81 में से 68 सीट पर महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया और पुरुषों के मुकाबले राज्य में 5 लाख 51 हजार 797 महिला मतदाताओं ने अधिक वोट डाले।

 

बता दें कि झारखंड में कुल पुरुष मतदाता 1,31,63,429 हैं इनमें 85, 64, 524 वोटरों ने अपने मत डाले जो कि 65.06 रहा. वहीं, कुल 1,29,37,507 महिला मतदाताओं में 91,16,321 मततादाओं ने वोट डाले जो 70.04 प्रतिशत है। जाहिर है ये आंकड़े साबित कर रहे हैं कि इस चुनाव में अगर झामुमो गठबंधन ने एकतरफा जीत दर्ज की है, तो उसके पीछे महिला वोटरों की ही वो ताकत है।

Related Articles